Date- November 23, 2019: मुंहासे | Acne
आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की बिगड़ी आदतों के कारण टीन एजर्स के अलावा भी युवाओं में पिम्पल्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंहासे तब होते हैं जब तेल की ग्रंथि जम जाती है या संक्रमित हो जाती है जिसकी वजह से सूजन और लाल घाव हो जाते हैं जो मवाद से भरे होते हैं। वे ज्यादातर किशोरावस्था में ही होते हैं लेकिन किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।मुहांसे होने के पीछे कई सारे कारक जिम्मेदार माने जाते है जिनमें से कुछ मुख्य कारणों पर नजर डाले तो इनमें अनुवांशिक, प्रदूषण, ऑयली फूड और ड्रिंक्स, मेक-अप, रूसी, तैलीय त्वचा, सफाई की कमी, कब्ज, दवाईंया, हॉर्मोनल प्रॉब्लम, डिप्रेशन और तनाव, अनियमित महावारी, नशे की आदत, खरीब जीवनशैली शामिल है। आज की युवा पीढ़ीं मे मुहासे एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इस से जल्दी निजात पाने के लिए कई लोग बिना दुष्प्रभाव जाने बाज़ार मे मिलने वाले केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते है जो समस्या को और बढ़ा भी सकते है। अगर सही तरह से इलाज और सही जीवनशैली को अपनाया जाए तो एक्ने से निजात पाई जा सकती है।
Doctor: Dr Vinod Kumar Sharma, Head, Dept. of Dermatology and Venereology, AIIMS,
: Dr Kishor Premji Patel, Head, Ayurveda Treatment Centre,
: Dr Ashok Kumar Sharma, CMO, Homeopathy, Directorate of AYUSH,
Anchor: Preeti Singh
हमसे शनिवार सुबह 11 से 12 बजे इन नम्बर पर सवाल पूछ सकते हैं : 011-23445727, 011-23445730, साथ ही हमें फेसबुक, ट्विटर और मेल के द्वारा अपने सवाल भेज सकते हैं।
facebook.com/RajyaSabhaTV
ayushmanbhava.rstv@gmail.com
twitter.com/@rajyasabhatv